(93) Udyog Sanchetana – Dec’ 2021
- Virendra Grover
- Dec 1, 2021
- 1 min read

(The picture is about PENCIL cells that have very high potential for RECYCLING)
काँच, शीशा या ग्लास पदार्थ विज्ञान में एक नाम है, जिसका दायरा (scope) बहुत बड़ा है। काँच से ही जुड़ी एक कम्पनी है कोर्निंग; ज्ञान के नजरिये से देखें तो पता चलता है कि काँच उद्योग किधर जा रहा है, इसमें क्या अवसर हैं।

आज जब हम पर्यावरण और ग्लोबल वार्मिंग की की चिन्ता करते हैं तो आवश्यकता है हर पदार्थ की अधिक से अधिक रीसाइक्लिंग की जाये। इसमें उद्यमिता और रोजगार के अवसर हैं और पर्यावरण सुरक्षा भी। उद्योग संचेतना का नया अंक भी इसकी चर्चा करता है।
सिर्फ पढ़ना और लाइक या शेयर करना ही काफी नहीं, कुछ करने की जरुरत है और पहला कदम है कूड़े के हर आइटम को यथा सम्भव ऐसे निस्तारित (डिस्पोज) किया जाय कि रीसाइक्लिंग में आसानी हो।
Glass is just one category among metals, alloys, refractories, ceramic, plastics and composite materials. Protection of environment and prevention of Global Warming demands efficient recycling of each item that we use.
_______________________________________
Follow our LinkedIn page at - https://www.linkedin.com/company/udyog-sanchetana
For payments and DONATION go to website www.EnMitra.com
Comments